अररिया में युवती को बाइक से उठा कर ले जाने के मामले में आया नया मोड़,लड़का लड़की दोनो पक्षों द्वारा करवाया गया एफआईआर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अंतरजातीय विवाह में उपजे विवाद को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है। नवविवाहिता को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और लड़की पक्ष से एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीते 3 जून को एक विवाहिता को दो युवकों द्वारा बाइक पर उठाकर ले जाने का वीडियो क्षेत्र में वायरल हुआ था।

इस मामले को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में लड़का और लड़की दोनो पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है ।उन्होंने कहा की बाइक पर उठाकर लेजाने वाले दोनों युवक आनंद और रूपेश अभी फरार हैं। नवविवाहिता रूपा कुमारी को बरामद कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर 164 का बयान कराया गया है। बयान के बाद रूपा कुमारी ने कोर्ट के समक्ष कहा कि वह अपने ससुराल जाना चाहती है।

इसलिए उसे ससुराल वालों के सुपुर्द कर दिया गया है वहीं इस घटना में आरोपी दोनों युवक आनंद और रूपेश ने अपने को निर्दोष बताया। उन्होंने बताया कि पंचायती के आधार पर हम लोग अपनी बहन को ले जा रहे थे। लेकिन वह जाने में आनाकानी की तो उसे जबरन ले गए। हम लोगों की मनसा कुछ और नहीं थी हम लोग इस मामले में निर्दोष हैं।देखने वाली बात होगी की आगे यह मामला और क्या रंग लेता है।

अररिया में युवती को बाइक से उठा कर ले जाने के मामले में आया नया मोड़,लड़का लड़की दोनो पक्षों द्वारा करवाया गया एफआईआर

error: Content is protected !!