भूमि पूजन से पूर्व जगमगाई अयोध्या नगरी
उत्तर प्रदेश /डेस्क
श्री राम मंदिर भूमि पूजन से पूर्व अयोध्या नगरी मैं आज दीपोत्सव मनाया गया ।
बता दें के सरयू तट पर सवा लाख दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई गई और अयोध्या वाशियो ने खूब पटाखे फोड़े है ।अयोध्या नगरी पूरी तरह सज धज कर भूमि पूजन के लिए तैयार है और दृश्य देखते ही बन रहा है ।

अयोध्या वाशियो में खुशी का ठिकाना नहीं है ।त्रेता युग में जब भगवान श्री राम 14 वर्षों का वनवास काट कर अयोध्या लौटे थे और यहां के वाशिंदों ने तब जैसे दीपावली मनाई थी उसी तरह का दृश्य आज हर जगह दिखाई दे रहा है ।मालूम हो कि भूमि पूजन में 15 घंटे से भी कम समय बचा है और उससे पूर्व हर स्थान पर दीप प्रज्ज्वलित कर लोग खुशियां मना रहे है
बता दे की अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। अयोध्या धाम में 351000 दिए जलाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए। अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिए जलाए गए हैं।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आवास पर दीप प्रज्ज्वलित कर फुलझड़ी जलाया है ।वहीं इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद थे ।

उत्तर प्रदेश के कानपुर ,प्रयागराज सहित सभी जिलों में आरएसएस,बीजेपी, वीएचपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ साथ नागरिकों ने पटाखे जला कर खुशी मनाई है ।