किशनगंज :आज जिले में 39 नए कोरोना के मिले मरीज संक्रमितों की संख्या पहुंची 861

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज जिले में मंगलवार को 39 नए चाइनीस वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं ।मालूम हो कि जिले के अलग अलग प्रखंडों में स्थित पीएचसी में जिला  प्रशासन  के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है ।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि आज कुल 636 लोगो  की जांच की गई जिसमें 39 संक्रमित मरीज मिले है ।

सदर अस्पताल में 73 लोगो का जांच किया गया जिसमें 21 लोग पॉजिटिव पाए गए जबकि पीएचसी ठाकुरगंज में 64 लोगो की जांच हुई जहा 2 लोग पॉजिटिव मिले उसी प्रकार बहादुरगंज में 4,पोठिया में 1,कोचाधामन में 4 जबकि पीएचसी किशनगंज में 7 संक्रमित मरीज मिले है ।

दिघलबैंक और टेढ़ागाछ प्रखण्ड में भी जांच हुई, लेकिन यहां से सुकून देने वाली खबर है कि यहां एक भी मरीज नहीं मिले है ।जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 861 पहुंच चुकी है जबकि 6 लोगो की मौत बीमारी से अभी तक हुई है ।

किशनगंज :आज जिले में 39 नए कोरोना के मिले मरीज संक्रमितों की संख्या पहुंची 861