उत्तरप्रदेश/अयोध्या
भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है ।मालूम हो कि 25 पीढ़ियों का इंतजार बुधवार को समाप्त हो जाएगा और पीएम श्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु आधार शिला रखेंगे ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को 12 बजकर 30 मिनट पर पूरे वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन किया जाएगा जिसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है ।मालूम हो कि सोमवार से ही तीन दिवसीय उत्सव आरंभ हो चुका है ।
पीएम का कार्यक्रम समय
5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान!
9:35 बजे: दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान!
10:35 बजे: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग!
10:40 बजे: हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान!
11:30 बजे: अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग!
11:40 बजे: हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन!
12 बजे: राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम!
10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन – पूजन!
12:15 बजे: रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण!
12:30 बजे: भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ!
12:40 बजे: राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना!
1.10 बजे: नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित ट्रस्ट
कमेटी से करेंगे भेंट!
2:05 बजे: साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान!
2:20 बजे: लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर!
बता दे की सोमवार को गौरी गणेश की पूजा की गई थी, वहीं आज निशान पूजन किया गया है और आज लाखो दीप प्रज्वलित कर अयोध्या में दीपावली मनाई जाएगी ।अयोध्या में गलियों के दीवारें पूरी तरह राम मय हो चुकी है और साधु संतो के साथ साथ आम नगर वाशियो के खुशी का ठिकाना नहीं है ।
देश भर से पवित्र नदियों का जल और मिट्टी अयोध्या लाई गई है ।वहीं कोरोना को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पूरे अयोध्या को सैनेटाइज किया जा रहा है ।पीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ।