किशनगंज/इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र की एक 35 बर्षीय महिला ने पति के प्रताड़ना से तंग आकर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मामला पोठिया थाना क्षेत्र के उदगाड़ा पंचायत स्तिथ नयाहाट से जुड़ा है जहाँ एक महिला ने पति से परेशान होकर आखिरकार खुदकुशी कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है । घटना को लेकर पोठिया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विष्णु दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मृतिका की पहचान गीता देवी के रूप में कई गई है।गीता देवी की ब भाई सुनील दास साकिन रतुआ ने पोठिया थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 22 वर्ष पूर्व उनकी बहन गीता देवी की शादी विष्णु दास पिता नथुनी दास साकिन नयाहाट (उदगाड़ा) के साथ बड़े धूमधाम से संपन्न हुई थी। और विष्णु दास तभी से ही गीता को आये दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। और छोटी-छोटी बातों को लेकर सामाजिक स्तर पर भी कई बार पंचायती भी की गयी।
लेकिन बीते गुरुवार की देर रात अचानक नयाहाट गांव के एक ग्रामीण द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दिया कि गीता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है सूचना मिलते ही देर रात को रतुआ-पहाड़कट्टा से आनन-फानन में सुनील दास नयाहाट गांव स्तिथ बहन के घर पहुँचा । जहा उन्होंने गीता देवी को फांसी के फंदे से उतार कर जमीन पर मृत अवस्था मे रखा पाया। जिसकी सूचना उन्होंने पोठिया थाना को दी। सूचना मिलते ही पोठिया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के द्वारा दिये गए आवेदन पर पोठिया थाना कांड संख्या 163/20 दर्ज किया गया है और आरोपी पति विष्णु दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।