शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने छह बोतल बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर डब्ल्यू बी 26 एस 8361 नंबर की मारूती इस्टेलो वाहन की तलाशी लेने पर 650 एम एल की छह बोतल बीयर बरामद होते ही नजफगढ़ दिल्ली निवासी दिब्यांशु बंगवाल और चंद्रपुर उत्तर24 परगना निवासी शुभाषीश दास को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।वही एक अन्य कारवाई में बालूचुक्का के समीप बंगाल से आने वाली सड़क पर घात लगाकर बैठी उत्पाद विभाग की टीम ने एक टेट्रा पैक शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ढ़ेकसरा वार्ड नंबर आठ निवासी रामू चौहान पिता नारायण चौहान के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!