किशनगंज:एक बोतल शराब के साथ छुट्टी मना कर घर लौट रहे 7 लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बंगाल के बनगांव उत्तर 24 परगना निवासी सभी आरोपी दार्जिलिंग और सिक्किम में छुट्टियां बिता कर अपने घर वापस लौट रहे थे।

लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने डब्ल्यू बी 42 एवी 5411 नंबर की आरटीगा वाहन की तलाशी में 750 एम एल की बोतल में 600 एम एल विदेशी शराब बरामद कर वाहन सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बनगांव निवासी सम्राट दास, अभिजीत विश्वास, सुब्रत मंडल, देवब्रत मंडल, उदयन विश्वास, देवाशीष सादुखा और असीम सादुखा के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:एक बोतल शराब के साथ छुट्टी मना कर घर लौट रहे 7 लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!