पटना /डेस्क
बिहार के क्वारटीन सेंटरों की बदहाली का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है ।मालूम हो कि पिछले कई दिन से बड़े पैमाने पर अन्य राज्यो से प्रवासी मजदूर बिहार पहुंच रहे है । प्रवासी मजदूरों को बिहार के अलग अलग जिलों के प्रखंड मुख्यालय में बने क्वार्नटीन सेंटर में रखा जा रहा है ।राज्य के गोपाल गंज , बेतिया , सीतामढ़ी ,पटना , बाढ़, अररिया सहित अन्य कई जिलों से क्वार्नटीन सेंटरों की बदहाली कि तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है । वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि क्वार्न टीन शिविर नहीं बल्कि ये यातना शिविर है । जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई 19 मई को होगी उससे पहले बिहार सरकार ने कदम उठाते हुए सभी जिले के जिला पदाधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया है ।अब देखना यह है कि सरकार के दिशा निर्देशों का कितना पालन अधिकारियों द्वारा किया जाता है ।