झारखंड /सोहन सिंह
झारखंड में आज कोरोनावायरस के 826 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा 2 लोगों की मौत हुई है।वहीं स्वास्थ विभाग के अनुसार आज 167 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,894 पहुंच चुकी है ।बीमारी से अब तक 4314 लोग स्वस्थ हुए है । राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 11,314 है और बीमारी सिक अब तक मौत 106 लोगो की मौत हो चुकी है ।
Post Views: 251