अररिया :कोरोना मरीज़ को आइसोलेशन सेन्टर नहीं भेजें जाने पर लोगों ने किया सड़क जाम।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /सुमन ठाकुर

कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेशन सेन्टर नहीं भेजें जाने पर अररिया शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ स्थित बिन टोला के लोगों ने स्टेशन जाने वाली सड़क मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है,जो अभी तक अपनें घर में हीं और घर से बहार भी निकलता जिसको लेकर लोगों में डर का माहौल बना रहता है। सड़क जाम की सूचना मिलतें ही नगर थाना पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंच कर लोगों समझा बुझा कर शांत किया ।

अररिया :कोरोना मरीज़ को आइसोलेशन सेन्टर नहीं भेजें जाने पर लोगों ने किया सड़क जाम।