दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, आमने सामने आप और बीजेपी  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया ।मालूम हो की आज उन्हें शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।जिसके बाद वो सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। जहा उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा ।मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का राजनैतिक तापमान बढ़ चुका है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओ ने गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। उन्होंने कहा की मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। वही उन्होंने कहा कि इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।

दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी भी हमलावर है।बीजेपी नेताओ ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा।बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये शिक्षा मंत्री का मामला नहीं ये शराब मंत्री का मामला है.दिल्ली के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और शिक्षण संस्थानों के बग़ल में शराब की दुकाने खुलवाने में आप का काला इतिहास जनता याद रखेगी ।

वही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकार वार्ता कर कहा की मनीष सिसोदिया विश्व के पहले शिक्षा मंत्री हैं जिसको शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा की स्कूल जो हिंदुस्तान के भविष्य को गढ़ता है, उस स्कूल के सामने शराब के ठेके खोले जा रहे थे और उससे कमीशन लिया जा रहा था। श्री पात्रा ने आगे कहा की अरविंद केजरीवाल आप हमारे देश के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, आमने सामने आप और बीजेपी  

error: Content is protected !!