बिहार :तेजस्वी यादव की मांग ,बाढ़ पीड़ितो को तत्काल 20 – 20 हजार रूपए दे सरकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज़ लेमनचूस

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को बारिश के बीच चंपारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और बाढ़ पीड़ितो के बीच भोजन का वितरण किया ।नेता प्रतिपक्ष ने इस मौके पर बिहार सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता कोरोना, बाढ़, बारिश और व्रजपात से परेशान है ।

लोग त्राहिमाम कर रहे है। बिहार के 14 जिलों के 109 प्रखंड, 972 पंचायत और लगभग 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री 135 दिन से अब तक लोगों का हाल जानने बँगले से नहीं निकले है।मालूम हो कि तेजस्वी यादव लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे है और लोगो तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है ।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि वह तत्काल बाढ़ पीड़ितों को 20 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराए। तेजस्वी ने कहा है कि बाढ़ त्रासदी ने लोगों की जिंदगी बदहाल कर दी है। साथ ही कहा है कि सरकार सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाए। बाढ़ राहत शिविरों में लोगों को ले जाकर उनको मदद पहुंचाएं तभी इस आपदा से लोगों को मदद मिल पाएगी।

बिहार :तेजस्वी यादव की मांग ,बाढ़ पीड़ितो को तत्काल 20 – 20 हजार रूपए दे सरकार