कटिहार/रितेश रंजन
युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवाशन बी पहुंचे ।आजमनगर के बाढ़ ग्रस्त इलाको में ,राहत देने के लिए पहुचे राष्ट्रीय नेता के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम कर काटा बबाल,अध्यक्ष और विधायक ने उड़ाई सोसल डिस्ट्रेसिंग की धज्जियां
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवाशन बी भी , के सामने कटिहार के आजमनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा मचाया है ।
दरअसल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवासन बी.भी कटिहार के आजमनगर में बाढ़ पीड़ितों के बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से सूखा राशन वितरित करने पहुंचे थे । जिनके साथ कदवा के विधायक शकील अहमद खान भी मौजूद थे ।लेकिन कार्यकर्त्ताओं ने बवाल मचा दिया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजमनगर के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात की मांग कर रहे थे की उनके प्राणपुर विधानसभा में किसी बाहरी प्रत्यासी को टिकट ना दिया जाय | जिसे लेकर आजमगनर के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने जम कर नारेबाजी की और उनका रास्ता भी रोका ।
वैसे स्थानीय जानकार बताते हैं की ये कांग्रेस में गुटबाजी का एक नतीजा है , लेकिन खबर ये नहीं है । खबर तो ये हैं की यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवाशन बी भी, कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान सहित प्राणपुर विधानसभा के अपनी दावेदारी पेश करने वाले लगभग आधे दर्जन से ज्यादा संभावित प्रत्यासियों ने बाढ़ राहत पहुंचाने के नाम पर ना सिर्फ सोसल डिस्ट्रेसिंग की धज्जिया उड़ाई बल्कि भाड़ी संख्या में भीड़ भी इकट्ठा कर लिया । लेकिन ये लोग तो राजनेता है । इसलिए इनके लिए शायद कोई कानून व्यवस्था नहीं है और नियम कायदे भी नहीं होंगें । अगर होता तो अजाजमनगर के स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी चुप्पी ना साधे बैठे होते ।
अगर यही गलती आपसे या किसी और से हो जाती तो क्या सुशासन की रखवाली में बैठे सुशासन के नुमाइंदे चुप रहते ? सवाल बड़े हैं जिनके जबाब आपको और आजमनगर के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को तलाशने होंगें , कि क्या नेता और जनता के लिए इस देश में कानून अलग अलग हैं। अगर नहीं है तो अब तक इस मामले में क्या हुआ जरा कोई जनता को बता और समझा दे