किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराब से होने वाले दुष्परिणाम से लोगों को बचाने के लिए अब किशनगंज पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष अब प्रत्येक माह आदिवासी टोलों में जा कर लोगों को शराब के सेवन से बचने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही उन्हें शराब सेवन से होने वाले दुष्परिणाम की भी जानकारी दी जाऐगी। इसके लिए तीन ऐसे गांव का चयन किया जाऐगा जहां आदिवासियों की संख्या अधिक है।
एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने विशेष रूप से सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वे अपने थाना क्षेत्र में तीन गांव का चयन करेंगे। एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारी ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक करेंगे। साथ ही ग्रामीणों को यह भी बताया जाएगा की शराब पीने व बेचने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।
दोबारा शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने पर एक साल तक की सजा का प्रावधान है। इसके साथ ही शराब की भट्टियों को भी चिन्हित कर ध्वस्त किया जाना है। सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक माह की कार्रवाई की रिपोर्ट वरीय अधिकारी को देनी होगी।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी इसके मोनेटरिंग की जिम्मेवारी सोंपी गई है।
