नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म ,कुछ ही देर में नवजात की हुई मौत
नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवा कर डीएनए सैंपल किया गया इकट्ठा
किशनगंज /सागर चन्द्रा
ठाकुरगंज में मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है। जहां एक युवक ने नाबालिग लड़की को डरा धमका कर दुष्कर्म किया। लगातार दुष्कर्म के कारण पीड़िता गर्भवती हो गई। गत शुक्रवार को जब उसने एक बच्ची को जन्म दिया तब जाकर स्थानीय लोगों को युवक के कुकृत्य की जानकारी मिली। हालांकि जन्म के कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों द्वारा कुरेदे जाने पर पीड़िता ने ठाकुरगंज निवासी गोविंद कुमार पासवान पिता विनोद पासवान की कारगुजारियों को उजागर कर दिया। पीड़िता और उसके परिजन घटना की शिकायत लेकर ठाकुरगंज थाना पहुंचे। जहां पीड़िता के फर्द बयान पर कांड संख्या 12/23 दर्ज की गई। हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी गोविंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद नवजात का डीएनए सैंपल भी इकट्ठा किया गया। शनिवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और डीएनए सैंपल इकट्ठा किया।
