किशनगंज :जाति आधारित जनगणना कार्य में लगे प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को किया गया सामग्री का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह

जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रखंड सभागार भवन टेढ़ागाछ में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के 327 प्रगणक एवं 59 पर्यवेक्षक को सामग्री वितरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान एवं अंचलाधिकारी अजय चौधरी के देखरेख में दिया गया।

जनगणना कार्य नियमित रूप से करने हेतु शेष सामग्री दिया गया। बताते चलें कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में 12 पंचायत है, कुल 166 वार्ड है सभी वार्डों में डोर टू डोर प्रगणक जाकर जाति आधारित जनगणना करना शुरू कर दिया है।

बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया अभी जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण में परिवार के मुखिया के नाम,परिवार के सदस्यों की संख्या एवं भवन व मकान संख्या अंकित किया जा रहा है।जो आगामी 21 जनवरी 2023 को नजरिया नक्सा के साथ सभी प्रगणक व पर्यवेक्षक को प्रखंड कार्यालय को समर्पित किया जाना है।उसके लिए सभी जनगणना कर्मी अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहें है।

किशनगंज :जाति आधारित जनगणना कार्य में लगे प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को किया गया सामग्री का वितरण