किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
पुलिस अधीक्षक इनामुल हक के निर्देश पर फतेहपुर थाना अंतर्गत टेढ़ागाछ फतेहपुर मार्ग पर शनिवार को थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी की अगुवाई में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान मे हवलदार शत्रुघन सिंह ,कोन्सटेबल अभिमन्यु कुमार, कृष्णा कुमार,प्रभास कुमार, आदि उपस्थित थे। जांच अभियान के दौरान हेल्मेट,लाईसेन्स,गाड़ी के कागज, और सामानों की जांच की जा रही थी। जांच अभियान के दौरान राहगीरों मे भय का माहौल था।
थाना अध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने जानेवाले सभी राहगीरों की अच्छे से तलाशी ली जा रही है। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया जा रहा है । तस्करों पर भी पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है किसी भी प्रकार की तस्करी से जुड़े लोगों को पकड़े जाने पर बक्सा नही जायेगा।

Post Views: 157