केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने नव निर्वाचित पार्षदों को किया सम्मानित,कहा बिहार में कानून व्यवस्था फेल,आ गया है जंगल राज
आगामी लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी भाजपा – चौधरी
किशनगंज /प्रतिनिधि
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सूबे में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब माफिया और भू माफिया सरकार को चला रहे है. शराबबंदी कानून फेल हो चुका है और बिहार के हर गांव में शराब मिल रही है. किशनगंज में अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन माता गुजरी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत पर जिस तरह सीएम नीतीश ने बयान दिया वह जिम्मेदारी वाले पद पर का बयान नहीं है.
बिहार में लॉ एन्ड ऑडर की स्थिति बिगड़ी हुई है. हर दिन हत्या, बलात्कार हो रहे है और एक तरह से जंगलराज आ गया है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने एमएसपी के विषय पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने घोषणा की है कि एमएसपी किसानों को लागत मूल्य से डेढ़ गुना से ऊपर मिलेगा और जैसे जैसे महंगाई बढ़ती है तो उसका लागत से डेढ़ गुना के ऊपर एमएसपी बढ़ाई जाती है. वहीं यूपीए सरकार ने एमएसपी पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया था.
किशनगंज स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं देने के सवाल पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बिहार के सबसे ज्यादा रेल मंत्री पूर्वर्ती केंद्र सरकारों में रहे है लेकिन वह बिहार को वंदे भारत जैसी सुविधा नहीं दे सके. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रहा है और बिहार को वंदे भारत ट्रेन सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिल रही है.
उन्होंने कहा कि किशनगंज स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं होने का जो विषय है उस पर जो गाईडलाईन होगी उसके अनुसार बात की जाएगी. वहीं कृषि राज्य मंत्री ने कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मै पूछना चाहता हूँ कि भारत को तोड़ा किसने है. भारत को तोड़ने वाले इनके पूर्वज ही थे. जवाहरलाल नेहरु चाहते थे कि मै प्रधानमंत्री बनूं और जिन्ना चाहते थे कि मै प्रधानंमत्री बनूं. दोनों की चाहत में भारत माता के दो टुकड़े हो गए. वही उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिले के नव निर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया।
प्रेस वार्ता में भाजपा विधानपार्षद सह मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष बिहार बिहार विधानपरिषद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा नेता अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद उपस्थित थे.