किशनगंज :पोठिया में जाति आधारित जनगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज) इरफान

पोठिया प्रखंड में जाति आधारित गणना दो चरणों मे कराया जाना है।प्रथम चरण में मकानों का सूचीकरण होगा।जबकि दूसरे चरण में एप के माध्यम से सभी लोगों के जाती की गणना की जाएगी।इसको लेकर बुधवार को पोठिया प्रखण्ड कार्यालय से सटे विवाह भवन पोठिया में प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड के 8 पंचायतों के प्रशिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें गणना कार्य से जुड़े उच्च विद्यालयों, मध्य विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व अन्य को प्रशिक्षण दिया गया।बुधवार को हुए इस प्रशिक्षण को दो पाली में आयोजित किया गया।प्रथम पाली में प्रखण्ड के 4 पंचायत डूबानोचि,फाला,मिर्जापुर एवं गोरुखाल के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।तो वहीं दूसरे पाली में प्रखण्ड के कुसियारी,कस्वाकलियागंज,बुढ़नई एवं सारोगोरा पंचायत के प्रशिक्षको को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

बुधवार को हुए इस प्रशिक्षण में पोठिया प्रखण्ड के 22 पंचायतो में से 8 पंचायतो के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ छाया कुमारी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना एक महत्वपूर्ण कार्य है। 1931 के बाद जाति आधारित गणना करायी जा रही है।यह कार्य दो चरणों मे किया जाना है।

उन्होंने गणना कार्य से जुड़े अधिकारियों,शिक्षकों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तेदी से कार्य करने का निर्देश दिया।प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रखंड में जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगा।प्रथम चरण में 7 जनवरी से 21 जनवरी तक मकान सूचीकरण का कार्य किया जाना है।

इस दौरान गणना क्षेत्र का निर्धारण,गृह संख्या का निर्धारण एवं संक्षिप्त गृह पंजी तैयार किया जाएगा।वहीं दूसरे चरण का कार्य 1 अप्रैल से शुरू होगा।दूसरे चरण में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एप के माध्यम से जाती आधारित गणना की जाएगी।इस दौरान सभी व्यक्तियों की जाती की गणना की जाएगी।बताते चलें कि बुधवार को दो पाली में हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 227 प्रशिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ छाया कुमारी,सीओ निष्चल प्रेम,सांख्यिकी पदाधिकारी समीर राय,शिक्षक त्रिपुरारी पाठक सहित अन्य अधिकारी व 12 मास्टर ट्रेनर मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

किशनगंज :पोठिया में जाति आधारित जनगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण