
किशनगंज / प्रतिनिधि
समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) -सह-जिला पदाधिकारी,श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी,वरीय पदाधिकारी,सभी निर्वाची पदाधिकारी के साथ प्रथम चरण के मतदान दिनांक 18 दिसंबर एवं मतगणना 20 दिसंबर को होने की सूचना सभी उपस्थित पदाधिकारियों को देते हुए सभी कोषांग के स्तर से न.प. निर्वाचन की अंतिम रूप से तैयारी की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी क्रियाशील ईवीएम के बैटरी की जांच कर प्रतिवेदन देंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बैटरी का चार्जिंग मीडियम से नीचे ना हो, ऐसा पाया जाने पर उसे तुरंत रिप्लेस किया जाना है।सभी निर्वाची पदाधिकारी (आर ओ)को निर्देश दिया गया कि चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन कार्यक्रम की तैयारी की सूचना देते हुए तमिला प्रतिवेदन सुरक्षित रखेंगे तथा जिला निर्वाचन कार्यालय को संसूचित करेंगे।
ई.वी.एम क्लस्टर एवं कलस्टर प्रभारी को चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश सभी निर्वाची एवं ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया।कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कार्मिकों का डाटाबेस अद्यतन कर सभी कर्मियों का एक अतिरिक्त प्रशिक्षण दिनांक 10.12.22 से 13.12.22 तक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ब्रज गृह एवं मतगणना केन्द्र पर सभी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस कोषांग से संबंधित वरीय प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।साथ ही,राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप मॉक पोल,सामग्री,मतदाता सूची विखंडीकरण,बूथ का भौतिक निरीक्षण ,विधि व्यवस्था,आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई, एसएसटी/एफएसटी के कार्यों पर कई निर्देश दिए गए ।बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।