किसान समृद्धि केंद्र में किसानों के साथ मारपीट , कार्रवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ सागर चन्द्रा

किशनगंज उत्तरपल्ली मार्केटिंग यार्ड स्थित प्रधानमंत्री किसान संवृधि केंद्र में खाद लेने पहुंचे किसानों के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । दरअसल खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई जिसके बाद दो गुट आपस में ही भीड़ गए ।मौके पर मौजूद किसानों ने बताया की अहले सुबह से ही खाद के लिए सभी लोग लाइन में खड़े थे लेकिन कुछ स्थानीय लोग जबरन पहले खाद लेने के लिए मारपीट करने लगे ।किसानों ने स्थानीय लोगो पर रंगदारी करने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है ।

वही हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया गया ।दूसरी तरफ एक महिला ने खाद की अधिक कीमत लिए जाने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की ।महिला ने कहा की उससे 800 रूपए अधिक वसूला गया है ।वही मौके पर पहुंचे डेरामारी के मुखिया शाहबाज आलम ने कहा की कुछ स्थानीय लोग यहां दबंगई करते है और बाहर से आने वाले किसानों के साथ मारपीट किया जाता है ।

उनकी मांग है यहां पर व्यवस्था में सुधार किया जाए। वही किसान संवृधि केंद्र में मौजूद एक कर्मी ने कहा की खाद के लिए भारी भीड़ जुट रही है इस वजह से कुछ हंगामा हुआ था लेकिन अभी सब ठीक है ।उन्होंने अधिक रूपया लिए जाने की बात से इंकार किया ।खाद लेने के लिए जिस तरह से किसानों की भीड़ जुट रही है ऐसे में जरूरत है मौके पर पुलिस बल तैनात किए जाने की ताकि विधि व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।

किसान समृद्धि केंद्र में किसानों के साथ मारपीट , कार्रवाई की मांग