पुलिस ने नशीले कफ सिरप व दो लाख रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया /किशनगंज /दिलशाद रहमान


गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों एवं इलाकों में नशे का गोरख धंधा चलाने वालों पर लगातार कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप एवं दो लाख रुपए के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम
राहुल अधिकारी उम्र 33 वर्ष पिता स्व० इस्वर चंद्रा अधिकारी गौरसिंह जोत थाना- खोड़ीबाड़ी जिला- दार्जिलिंग का निवासी के रूप में बताया है।  खोड़ीबाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोड़ीबाड़ी थाना अंतर्गत उत्तर रामधनजोत के पास गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज ओसी अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में एक बाइक सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान उनके पास से 28 बोतल कफ सिरप के साथ दो लाख रुपए कैश की भी बरामदगी की गई। इसके अलावे एक टी वी एस स्कूटी जब्त की गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को नशीली पदार्थ एवं जब्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर खोड़ीबाड़ी थाना लाया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।

पुलिस ने नशीले कफ सिरप व दो लाख रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार