
किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम की अध्यक्षता में मानव व्यापार विरोधी अनुष्ठान समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के सभी न्यायालय में मानव व्यापार विरोधी अभियोजन के क्रम में आ रही समस्याओं,उक्त केस के अभियोजन,गवाहों के उपस्थापन,चार्जशीट,लंबित मामलों के निष्पादन,अभियोजन पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य,प्रत्येक वाद में राज्य के तरफ से पैरवी, होस्टाइल गवाह पर मुख्य रूप से समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी श्री शास्त्री के द्वारा अगले माह में न्यूनतम 6 केस में दंड दिलवाने /निष्पादन हेतु गंभीर प्रयास करने का निर्देश उपस्थित अभियोजन पदाधिकारी को दिए गए।
जिलाधिकारी ने मानव व्यापार विरोधी कार्यों के लिए नामित सभी लोक अभियोजक,विशेष अभियोजक के कार्यों और उनके स्तर पर केस लंबित रहने का कारणों पर समीक्षा कर निर्देशित किया कि सभी संबद्ध पदाधिकारी समन्वय से कार्य कर कांडो के निष्पादन में रुचि लेकर कार्य करें। अधिकतम दोषसिद्धि कराना लक्ष्य रखें।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) ने पुलिस के स्तर से आवश्यक कार्रवाई के निमित सभी अनुसंधानकर्त्ता से समन्वय कर त्वरित निष्पादन की बात कही।
उक्त बैठक मेंपुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।