
किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से आ रही है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया है । बता दें कि ठाकुरगंज प्रखंड के जिलेबिया मोड़ के निकट ग्रामीण सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। मालूम हो की जीआर कंपनी में कार्यरत एक मजदूर मनोज किस्कू की मौत हो गई ।जिसकी सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची सभी मौके पर पहुंच गए और सड़क पर टायर जलाकर कारवाई की मांग करने लगे।
नाराज ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ भी की गई है । घटना की सूचना के बाद ठाकुरगंज ,पोठिया,कुर्लिकोट सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज ग्रामीणों को समझाने की कोशिश पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे । गौरतलब हो की जीआर कंपनी द्वारा गलगलगलिया अररिया सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमे मृतक मजदूर कार्यरत था ।
मौके पर मौजूद मृतक के एक परिजन ने बताया की उसके भाई की मौत रात में ही हुई थी लेकिन किसी को इसकी सूचना नहीं दी गई और जबतक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा ।घंटो बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता द्वारा कारवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाने पर राजी हुए।जाम हटने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।