किशनगंज :विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने नवनिर्मित दो पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन प्रखंड के गरगांव और बुआलदाह पंचायत में शुक्रवार को विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत नव निर्मित दो पीसीसी सड़क का फीता काटकर कर लोकार्पण किया। विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने गरगांव पंचायत के मोहरा एवं बुआलदाह पंचायत के बुआलदाह गांव में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के बन जाने से एक बड़ी आबादी को आवागमन में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है इसके लिए मैं प्रयासरत हूं। वहीं इस दौरान बुआलदाह पंचायत के मुखिया अबू नसर और पैक्स अध्यक्ष जूनेद आलम व ग्रामीणों ने पंचायत में कई अन्य सड़कें बनाने, बिजली की समस्या एवं पंचायत के अन्य समस्याओं से विधायक इजहार असफी को अवगत कराया। वहीं विधायक इजहार असफी ने लोगों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मुखिया अबू नसर, पैक्स अध्यक्ष जूनेद आलम मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर उप मुखिया मु रब्बानी, तनवीर आलम पूर्व सरपंच जमील अख्तर वार्ड सदस्य रूपलाल साह, शम्भु साह शकील अहमद,फिरदौस आलम, तोहिद आलम, सूर्य मोहन यादव,सबलू यादव,नईम अख्तर,जाकिर आलम, नूर जमा,मदन कुमार, शहजाद कौसर मास्टर जुनेद आलम, फिरोज आलम,मु शाहरजा, जहांगीर आलम, शाहनवाज हैदर, नुरुल हक,मु असलम,मु मन्नान,टोनी,आसीफ आलम समेत बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने नवनिर्मित दो पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन