
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी, किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत की गई।बैठक में आई.सी.डी.एस. अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान के साथ- साथ आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर संचालित सभी कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा में सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें कोई कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा।
परियोजना अंतर्गत क्रियान्वित कार्य जैसे MPR, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र निरीक्षण, जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण में अनियमितता पर कार्रवाई, भवन निर्माण, केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता, परियोजना कार्यालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति की स्थिति, अनुग्रह अनुदान भुगतान लंबित से संबंधित मामले एवं न्यायालय वाद की स्थिति पर समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में पाया गया कि टेढ़ागाछ परियोजना द्वारा पिछले माह की तुलना में अच्छा प्रगति पाया गया, शेष परियोजना का प्रगति पर डीएम के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। राज्य स्तर पर किशनगंज जिला दूसरे स्थान पर है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत सभी परियोजनाओं में पिछले माह की तुलना में प्रगति पाया गया। परन्तु, ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक परियोजना में कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया । सभी महिला पर्यवेक्षिका को उक्त योजना अंतर्गत सभी योग्य कन्या लाभार्थी का चयन कर लाभ देने का निर्देश दिया गया। राज्य स्तर पर किशनगंज जिला चौथे स्थान पर है।
आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के पोशाक राशि का वितरण अद्यतन रूप से करने हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में लाभार्थियों के इंट्री की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में सेविकाओं द्वारा सभी योग्य लाभार्थियों का इंट्री आधार सत्यापन के साथ कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी परियोजनाओं को अति गंभीर कुपोषित (SAM)बच्चों का चयन कर सूची जिला प्रोग्राम कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, चयनित SAM बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC),सदर अस्पताल में रेफर कराने का भी निर्देश दिया गया है।
अनुग्रह अनुदान लंबित भुगतान हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को त्रुटि निराकरण कर प्रतिवेदन साक्ष्य के साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्री शास्त्री द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को बैठक से पूर्व सभी बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया तथा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को सभी कार्यों की सतत् अनुश्रवण करते हुए प्रत्येक बिन्दुओं का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई. सी. डी. एस. के साथ- साथ सभी परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (टेढ़ागाछ परियोजना के CDPO को छोड़कर) एवं महिला पर्यवेक्षिका एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।