बाजवा ने कबूल किया सच, पाकिस्तान की राजनीति में सेना का है दखल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान की राजनीति में सेना का सीधा दखल है । यह बात किसी से छुपी नहीं है। सेवानिवृत्ति से पूर्व पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने यह स्वीकार किया है।

मालूम हो कि पूरी दुनिया में अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती है की पाकिस्तान की राजनीति में सेना का सीधा हस्तक्षेप है।अब यह बात खुद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने स्वीकार किया है ।मालूम हो कि बाजवा ने शहीद दिवस समारोह पर आयोजित अपने संबोधन में यह कुबूल किया है कि पाकिस्तान की राजनीति में सेना का दखल है और यही वजह है कि जहां दुनिया भर में सेनाओं की शायद ही कभी आलोचना की जाती है ।

 लेकिन पाकिस्तानी सेना कि हमेशा ही आलोचना होती है ।इसलिए फरवरी में सेना ने राजनीति में हस्तक्षेप न करने का फैसला किया है ।मालूम हो कि बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं ।

फोटो साभार :इंटरनेट

बाजवा ने कबूल किया सच, पाकिस्तान की राजनीति में सेना का है दखल