किशनगंज :चचरी पुल आवागमन का एक मात्र साधन,पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खुरखुरिया घाट पर बनी चचरी पुल आवागमन का सहारा ,आरसीसी पुल की मांग

टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खुरखुरिया घाट स्थित रेतुआ नदी में बनी चचरी पुल यहाँ के लोगों का आगमन का सहारा है।यहां के लोगों के लिए नाव व चचरी पुल ही आवागमन का सहारा है।खरखुरिया घाट में बनी चचरी पुल से रोजमर्रे के कामकाजी राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।

ज्ञात हो कि खुरखुरिया घाट होकर सैकड़ों लोग रोज साईकिल,मोटर साइकिल व पैदल यात्रा करने वालों राहगीरों चचरी पुल पार करने में अपनी जान हथेली में लेकर आवागमन कर रहें हैं।जबकि आजादी के 73 साल बाद भी अबतक यहाँ पुल निर्माण नहीं हुआ।अबतक के विधानसभा, लोकसभा चुनाव में यहाँ आये प्रत्याशियों से पुल की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।फिर भी यहाँ के लोगों के लिए आवागमन की समस्या बरकरार है।

इस ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की समस्या की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।गौरतलब है कि इस घाट होकर कालियागंज,पलासी,  बहादुरगंज,टेढ़ागाछ सहित आस पास के दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन रोज हो रहा है।स्थानीय लोगों ने खजूरबाड़ी घाट में आरसीसी पुल निर्माण करने की मांग प्रशासन से की है। यहाँ पुल निर्माण होने से खजूरबाड़ी,गम्हरिया,बभनगामा, गढ़ीटोला,पुरन्धा,कास्त खर्रा,कुवाड़ी,बेलटोली,टेकनी, मटियारी,नृत्यशाला,कुचहा सहित दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ होगा।

किशनगंज :चचरी पुल आवागमन का एक मात्र साधन,पुल निर्माण की मांग