किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों एयरटेल एवं जिओ की इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल के साथ इंटरनेट सेवा बीते कई दिनों से काम नहीं कर रही है। जिससे लोगाें के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई मैं भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके कई जरूरी काम प्रभावित हुए। टेढ़ागाछ के फुलवारी, आशा, भोरहा, सुहिया, मटियारी, बीबीगंज, फतेहपुर, झाला, बैगना सहित विभिन्न गांव में एयरटेल एवं जिओ के उपभोक्ता परेशान रहे।
खासकर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेस करने में भारी दिक्कत आ रही है। इंटरनेट सेवा काम नहीं करने से लोगों के जरूरी ऑनलाइन काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल एवं जिओ के उपभोक्ताओं अरुण कुमार सिंह एवं भीम कुमार शर्मा ने बताया की कई दिनों से जिओ एवं एयरटेल के इंटरनेट सेवा काम नहीं करने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिओ का तो कॉलिंग नहीं हो पा रही है, बार-बार कंप्लेंन करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसका खामियाजा आम जनों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं सरकारी कर्मियों को भी भुगतना पड़ रहा है।