किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्माण कराए जा रही पसीसी सड़क में बड़े पैमाने पर अनियमिता बरते जाने की शिकायत स्थनीय ग्रामीणों ने की है ।
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, कार्य स्थल पर प्राकलन पट नहीं होना तथा सड़क की लम्बाई 585 फिट शिलान्यास पट के तहत नहीं कराये का आरोप संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया है ।जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पहाड़कट्टा पंचायत अन्तर्गत वार्ड सांख्य 7 में बीते 16 जुलाई को एम आइ एम विधायक कमरुल होदा ने रियाजुल चौक से रतुआ हाई स्कूल तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था । ग्रामीणों ने ने विधायक से शिकायत किया की सड़क निर्माण के लिए संवेदक द्वारा घटिया किस्म सामाग्री निर्माण स्थल पर गिराया गया है, तथा निर्माण स्थल पर प्राकलन पट तक नहीं लगाया गया हैं, जिससे गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पर सवालिया निशान लग रहा है

जिस पर विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया था, की प्राकलन पट लगने के बाद ही निर्माण कार्य होगा , लेकिन संवेदक द्वारा न तो घटिया किस्म के बालू को बदला गया और न ही मौके पर प्राकलन पट ही लगायग गया ।
लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, ग्रामीणों ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया की इतना ही नहीं संवेदक द्वारा शिलान्यास पट पर अंकित सड़क की लम्बाई में भी कमी करने की बात कहीं हैं , संवेदक का कहना हैं, की सड़क निर्माण कार्य हाई स्कूल से पहले समाप्त कर दिया जायगा । जबकि शिला पट पर हाई स्कूल तक लिया गया है ग्रामीण सूरज कुमार दास, मो. बाबुल , मुस्फिक आलम, नदिम अख्तर ,मो. नौसाद, आदि सड़क निर्माण कार्य की जांच कराये जाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है कार्य