किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो की बहादुरगंज से अररिया जाने वाली NH327E पर वाहन चेकिंग के दौरान यात्री वाहन से पुलिस ने 7 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया चरघरिया चेक पोस्ट के निकट पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था उसी क्रम में एक व्यक्ति सीट पर बैग लेकर बैठा हुआ था।
जब बैग में रखे सामान के संबंध में पुछताछ किया गय तो उसके द्वारा बतलाया गया कि बैग में कपड़ा है। जब बैग को खोल कर देखा तो बैग के अंदर रखे पोलोथीन से गांजा बरामद हुआ।जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया ।गिरफ्तार युवक की पहचान मकसेदुल मियाँ उम्र लगभग 35 वर्ष पिता स्व० अमचर अली मियाँ सा० पानीमारा कुट्टी थाना व जिला कोच बिहार (पं० बंगाल) के रूप में हुई है।
पुछताछ में युवक द्वारा बतलाया कि गांजा कुचबिहार से ला रहा था और जोकीहाट में मुजाहिद नामक व्यक्ति को देना था ।पुलिस ने इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-259 / 22 दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।