कैमूर :समस्त कनेक्ट फाउंडेशन बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए संचालित करेगा निशुल्क कोचिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

समस्त कनेक्ट फाउंडेशन बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग संचालित करेगा। शुक्रवार चैनपुर प्रखंड के संत साबिर उच्च विद्यालय में इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड के बी डी ओ सी ओ और थानाध्यक्ष द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि समस्त कनेक्ट फाउंडेशन और संत साबिर उच्च विद्यालय के सामूहिक गठजोड़ से समाज के मेधावी और वंचित छात्रों को आगामी हाई स्कूल की परीक्षा के लिए विशेष कोचिंग क्लासेज संचालित की जाएंगी।

इस विद्यालय के छात्र इस बार भी अपनी सफलता के इतिहास की पुनरावृति करेंगे। फाउंडेशन समर्पित शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना करता है। फाउंडेशन का लक्ष्य आने वाली युवा पीढ़ी को उचित शिक्षा और मार्गदर्शन देकर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

जनवरी 2023 तक चलने वाली इन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए फाउंडेशन की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी मुखिया प्रतिनिधि दीवान अरशद खान, दीवान तनवीर खान, संजय तिवारी, प्रशांत सिंह, रविंद्र तिवारी राम प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।

कैमूर :समस्त कनेक्ट फाउंडेशन बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए संचालित करेगा निशुल्क कोचिंग

error: Content is protected !!