कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजकूरी पंचायत के असूरा गांव के लोग भगवान कृष्ण, मां काली के बाद भगवान शिव की आराधना गांव में ही करेंगे। गांव के लोगों को अब शिव पूजन को लेकर अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। इसी उद्देश्य से पूर्व मुखिया ओमप्रकाश झा के अगुवाई में ग्रामीणों ने गांव में ही एकादश रूद्र महादेव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है।
इस संदर्भ में मजकूरी पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश झा ने बताया कि असूरा गांव का बहुत पुराना इतिहास रहा है। यहां सौ सालों से अधिक समय से भगवान कृष्ण एवं मा काली का मंदिर स्थापित है।सौ सालों से हर साल कृष्णा जन्माष्टमी एवं काली पूजा के अवसर पर भव्य पूजा का आयोजन होता आ रहा है।
गांव में सभी जाति समुदाय के लोग बसते हैं और लोग एक दूसरे के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर सहयोग करते हैं। वहीं मंदिर निर्माण कार्य में अशोकानंद झा, शंकर झा,नवीन झा,आशु झा, राजीव झा, लल्ला झा, मुकेश झा, राजेश कुमार,विनेश कुमार, अवधेश कुमार,विजय मोहन झा,शिव नाथ झा बासुकीनाथ झा इत्यादि ग्रामीण अपेक्षित सहयोग दे रहे हैं।