किशनगंज:उत्पाद विभाग की संयुक्त कारवाई में 1350 लीटर जावा गुड के साथ साथ 94 लीटर देशी चूलाई शराब किया गया नष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चार शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शराबबंदी को लेकर अररिया, पुर्णिया, कटिहार और किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में संयुक्त अभियान चलाया। एक साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी किये जाने से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया।

टीम ने दर्जनों शराब की भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही शराब निर्माण के लिए छिपा कर रखे 1350 लीटर जावा गुड़ के साथ साथ 94 लीटर देशी चुलाई शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

वही दूसरी तरफ शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार 45 आरोपियों के साथ साथ उत्पाद विभाग की टीम ने चार धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। डुमरिया निवासी विजय मल्लिक, ठाकुरगंज निवासी निहाल रजा, गाड़ीवान मोहल्ला निवासी मो.नसीम और धापोडांगी गलगलिया निवासी सुकलो हेंब्रम के पास से 1.5 लीटर चुलाई शराब के साथ साथ 750 एम एल विदेशी शराब बरामद किया गया।

शराब बरामदगी के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इसके साथ ही शराब का सेवन करने के आरोप में दूसरी बार गिरफ्तार सौदागरपट्टी निवासी चंदन शर्मा को भी जेल भेज दिया गया।

किशनगंज:उत्पाद विभाग की संयुक्त कारवाई में 1350 लीटर जावा गुड के साथ साथ 94 लीटर देशी चूलाई शराब किया गया नष्ट

error: Content is protected !!