कैमूर:पीपल के वृक्ष को बांधी गई राखी ,पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कलाकृति मंच के संस्थापक व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद “आयाम” राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख अमरीश पुरी के द्वारा 25 स्क्वायर फीट में राखी तैयार किया गया, इस राखी को विशेष तरीके से तैयार किया गया है इसमें चावल,गेहूं,कच्चा रक्षा सूत्र 1kg, बास से निर्मित एक डलिया, नारियल का रसी डेढ़ किलो, लगाकर तैयार किया गया है.इस रक्षा सूत्र को नेचुरल चीजों से निर्मित किया गया है,इसमें ऐसा कोई उपकरण इस्तेमाल नहीं किया गया है ।

जिससे कि पर्यावरण को क्षति पहुंच सके, कैमूर कृषि प्रधान क्षेत्र होने के वजह से इस रक्षा सूत्र में चावल और गेहूं दोनों का उपयोग किया गया है ताकि संकेत किया जा सके कि कैमूर जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है, रक्षा सूत्र से निर्मित राखी पर महामृत्युंजय जाप का भी उल्लेख किया गया है। बता दें कि कैमूर जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के माझीयाँव गांव का राधेश्याम तिवारी के पुत्र अमरीश ने इस रक्षा सूत्र को बनाया है,यह रक्षा सूत्र अभी तक का सबसे बड़ा राखी है, रक्षा सूत्र को जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग के सामने विशाल पीपल के पेड़ में बांधा गया है, इस रक्षा सूत्र को पेड़ मे बांधने का मतलब यह है कि इस बार कैमूर जिला ही नहीं बल्कि विभिन्न जिलों में अकाल का संकेत हुआ,इसके पीछे का वजह यह रहा कि इनको पेड़ों को काटे गए, पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ किया गया।

जिसकी वजह से पूरा बिहार ग्रसित रहा, आज रक्षाबंधन के दिन रक्षा सूत्र बांधकर यह संकेत दिया गया कि सभी लोग एक – एक पौधे हर एक त्योहार पर लगावे और उसे अपनी परिवार समझकर अपनी भाई बहन समझकर उसकी परवरिश करें, उसकी देखरेख करें और एक विशाल पौधा तैयार करे ताकि पर्यावरण बरकरार रहे और स्वच्छ रहे सुरक्षित रहें।बता दें कि कोई त्यौहार हो या भारत सरकार या फिर बिहार सरकार का कोई भी मुहिम हो अमरीश अपने कला से हर मुहिम को समर्थन करते हुए कला का रूप देते हैं हर मुहिम में चढ़बढ़ कर के हिस्सा लेते हैं, इससे पूर्व में कई सैंड आर्ट, कई पेंटिंग प्रतियोगिता, कई निशुल्क कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,कई कला प्रदर्शनी, पौधारोपण जैसे उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं।


इस रक्षा सूत्र को बनाने में अमरीश के कई छात्रों का भी सहयोग रहा है अर्जुन कुमार, मुकेश कुमार, शुभम कुमार. रक्षा सूत्र को पौधा में बांधते समय कई शहरवासी भी मौजूद रहे रक्षा सूत्र पौधा में बंध जाने के बाद आकर्षक का केंद्र बना रहा है।वनो के प्राधिकारी डी एफ ओ के हाथो से राखी को बंधावाया गया, डी एफ ओ ने कहा की इस तरह की राखी हमने पहली बार देखा है, और ए कुछ नया है यूनिक है, और ए सौभाग्य की बात है की ए राखी पीपल के पेड़ पर बढ़ा गया, जो काफ़ी सराहनीय कार्य आर्टिस्ट अमरीशपुरी के द्वारा किया गया.समय से अभय द्विवेदी,अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जिला संयोजक आलोक श्रीवास्तव,चन्दन तिवारी, महानन्द पाण्डेय,उज्जवल चौबे, जैसे कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कैमूर:पीपल के वृक्ष को बांधी गई राखी ,पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

error: Content is protected !!