भक्ताम्बर अनुष्ठान का किया गया आयोजन,दर्जनों दम्पत्तियो ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पुरबपाली स्थित तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी संगीत श्री व सहयोगी साध्वियों के सानिध्य में तेरापंथ समाज ने भक्ताम्बर अनुष्ठान किया।इस अनुष्ठान में 87 दम्पतियों ने भाग लिया इसके अलावा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस दौरान साध्वी संगीत श्री ने कहा कि भक्ताम्बर का स्वाध्याय हमे सुबह सुबह करना चाहिए।अनेक रोगों को शांत करने व आत्मशांति का माध्यम बनता है।मन्त्र में एक ऐसी शक्ति है जो व्याधि आधि उपाधि से ऊपर उठकर समाधि को प्राप्त कर लेता है।

उन्होंने बताया कि भक्ताम्बर आचार्य माँतंग की रचना है।उन्होंने कैसे इस एक श्लोक की रचना की इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।महिलामण्डल अध्यक्षा सन्तोष देवी दुगड़ ने साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अपने वक्तव्यों में कहा कि आज ऐसे लग रहा है मानो समवशरण में बैठे हैं।भक्ताम्बर अनुष्ठान से ऐसा आनंद आया मानो अपने आप मे लीन हो गए।उपासिका सायर कोठारी,निधि श्रीमाल सहित तेरापंथ सभा,युवक परिषद, महिलामण्डल, अणुव्रत समिति का कार्यक्रम में पूरा सहयोग रहा।

भक्ताम्बर अनुष्ठान का किया गया आयोजन,दर्जनों दम्पत्तियो ने लिया हिस्सा