जिले के ठाकुरगंज हर गोरी मंदिर में सावन मास में लगती है श्रद्धालुओं के भीड़
ठाकुरगंज ,किशनगंज( बिहार)प्रदीप कुमार शर्मा
जिले के ठाकुरगंज में स्थित हर गौरी मंदिर सिर्फ बिहार ही नही अपितु बंगाल और नेपाल के श्रद्धालुओ की भी आस्था का केंद्र है ।
हर गौरी मंदिर की स्थापना 1901 में रविंद्र नाथ टैगोर के वंशजों के द्वारा किया गया जो अब एक भव्य मंदिर का रूप ले चुका है। इस मंदिर में भक्तों दूरदराज से दर्शन को आते हैं मंदिर के मुख्य पुजारी जयंत गांगुली का कहना है कि मंदिर में बिहार सहित बंगाल तथा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी श्रद्धालु दर्शन को आते हैं हरगौरी मंदिर में स्थित शिवलिंग अद्भुत वास्तुकला का उदहारण है।

ऐसा शिवलिंग अभी तक कहीं और नहीं देखा गया हर गोरी मंदिर कमेटी के सदस्य बिजली प्रसाद सिंह, का कहना हैं की हर गौरी मंदिर बिहार के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 में स्थित है जिसमें एक अद्भुत अवतार में शिवलिंग जमीन से अवतरित हुई थी जिसके बाद शिवलिंग को कोलकाता ले जाया गया कुछ समय के बाद स्वप्न में दोबारा इसी स्थान पर स्थापित करने को कहा गया उसी समय से अब तक शिवलिंग ठाकुरगंज में स्थापित है ।करीब 1901 में मंदिर की आधारशिला रखी गई थी जो अब एक भव्य मंदिर का आकार ले चुका है। सावन की तीसरी सोमवारी के लिए मंदिर को एवं शिवलिंग को फूलों से सजाया गया जो की देखते ही बनता है।
स्थानीय निवासी विवेक शाह संदीप शर्मा रोहित अग्रवाल गौरव गुप्ता सूरज गुप्ता आदि ने बताया हर घड़ी मंदिर के लिए जल महानंदा से पैदल लेकर श्रद्धालु सुबह के करीब 5:00 बजे आते हैं जिसके बाद से लेकर करीब दोपहर तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है वहीं इस दौरान महाप्रसाद का भी वितरण किया जाता है
नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल का कहना है कि हरगौरी मंदिर में बड़े अधिकारी एवं मंत्री गण भी आकर दर्शन करते हैं क्योंकि यह अपने अद्भुत अवतार के लिए जाना जाता है
ठाकुरनगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा प्रशासन की ओर से नगर के कर्मी के द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जाती है वही इस बार गृह मंत्रालय की ओर से आदेश के अनुसार पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।