तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज – पांजीपाड़ा रेलखंड पर डयूटी के दौरान तेजरफ्तार ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार दोपहर रेलवे किलोमीटर संख्या 81/5-6 के बीच स्थानीय रेलवे कॉलोनी निवासी दिनेश सिंह का क्षतविक्षत शरीर दो भागों में विभक्त पाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय रेलकर्मियों के साथ साथ पूरे रेलवे कॉलोनी में मातमी सन्नाटा पसर गया।

घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ एस आई एम के बेरवा ने बताया कि सोमवार को कीमैन दिनेश सिंह रेलवे किलोमीटर संख्या 81/5-6 के समीप रेल पटरी की जांच कर रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही 19602 डाउन एनजेपी – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के चपेट में आ जाने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना को लेकर अलुआबाड़ी रेल थाना में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम