टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड में अवैध तरीके से नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं। बताते चलें कि ग्रामीणों को बहला फुसलाकर उनसे उपचार के नाम पर अवेध उगाही की जाती है, और ईलाज भी सही ढ़ंग से नहीं किया जाता है ।जिसकी शिकायत मिलने पर जिला पदाधिकारी के आदेश पर टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने जीवन दीप नर्सिंग होम का अचौक निरीक्षण किया।
जिससे टेढ़ागाछ में अवैध तरीके से चलाए जा रहे नर्सिंग होम, एवं पैथलौजी संचालकों में हड़कंप का माहौल है। बताते चलें कि बिना कागजात के नर्सिंग होम चलाया जा रहा था। नर्सिंग होम में कोई सुविधा मरीजों को नहीं दी जा रही थी। जैसे तैसे बिना सुविधा के संचालन हो रहा था।
जांच के संबंध में अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि टेढ़ागाछ सीमा सड़क प्रभात चौक स्थित जीवन दीप नर्सिंग होम का जांच जिलाधिकारी के पत्र के आलोक में मेरे तरफ से किया गया। जहां जांच के क्रम में वहां उपस्थित संचालक के पास नर्सिंग होम संचालन से संबंधित कोई वैध कागजात उन्हें नहीं दिखाया गया और नर्सिंग होम में उपचार से संबंधित गुणवत्ता भी ठीक ठाक नहीं दिखाई दिया।
इस आसय की सुचना जिला पदाधिकारी को लिखित रूप में कानूनी कार्रवाई के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं। पर आश्चर्य की बात है कि जांच होने के बावजूद नर्सिंग होम का संचालन आज भी धड़ल्ले से दिन रात बिना रोक टोक के खोलकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है और मरीजों से ईलाज के नाम पर मोटे रकम की वसूली जारी है।जिससे बुद्धिजीवी वर्ग हैरान है ।