किशनगंज : टेढ़ागाछ में जदयू नेता द्वारा किया गया वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फुलबरिया मंदिर में जदयू नेता गोविन्दा तिवारी के द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमे स्थानीय लोगो मे मीनू दास संतोष साह , राजू कुमार, अनुराग तिवारी आदि ने भी भाग लिया। दिवस के अवसर पर जदयू नेता गोविन्दा तिवारी ने बताया कि आज समाज में हमारे पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है ।






बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें हमारे पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देना चाहिए । इसीलिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया जाता है। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन है । इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता और दिन प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। सदियों से हमारी संस्कृति रही है कि हमारे पूर्वजों प्रकृति को पूजते आ रहे है ,और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा । आज हमारे समाज में सभी के द्वारा यह त्योहार के रूप में मनाते आ रहे है । कालपीर मुखिया कंचन दास ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु सदियों से विभिन्न समाजसेवियों द्वारा कई कार्यक्रम चलाए गए ,इसी तरह हमें भी अपनी भावी पीढ़ियों को ध्यान में रखकर चारो ओर हरा भरा करने चाहिए । साथ ही सभी के द्वारा अपने जीवन में कम से कम एक पौधा को अति आवश्यक मानकर लगाना चाहिए ।






किशनगंज : टेढ़ागाछ में जदयू नेता द्वारा किया गया वृक्षारोपण