किशनगंज / संवादाता
विश्व पर्यावरण के मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण उत्सव के निमित गायत्री परिजनों ने गृहे गृहे पौधारोपण किया गया जिले के सभी प्रखंड स्तर पर वृक्षरोपण किया गया।इस मौके पर जिले के इंसान स्कूल के परिसर में कई छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए।
इस अवसर पर इंसान स्कूल के निदेशक शफा सैयद हफीज ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है प्रकृति से सुरक्षा पाते रहने के लिए उसका संरक्षण करना जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाये। वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये गायत्री परिवार द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । इसमें सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिये ।

गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने बताया कि मानव और पर्यावरण का अत्यन्त गहरा सम्बन्ध है, ‘‘तेन त्यत्केन भुंजीथाः‘‘ के भाव से प्रकृति का लगातार शोषण होता रहा है, इसी लिए जरूरी है कि हम व्यापक स्तर पर इसका संरक्षण करें, अधिक से अधिक पेड़, पौधें लगाये, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण की महत्ता से अवगत कराये, वास्तव में पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को मिलकर कदम बढ़ाना होगा, नही तो वसुन्धरा कही जाने वाली पृथ्वी एक दिन बंजर होकर रह जायेगी।
युवा प्रकोष्ठ सौरभ कुमार ने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण हमारे लिए सबसे बढ़ा उपहार है पेड़ पौधों को लगातार काटे जाने से वातावरण जहरीला होता जा रहा है, इसका दुष्परिणाम धरती पर जीवित प्रत्येक प्राणी के ऊपर पड रहा है। इस लिए जरूरी है कि हम पर्यावरण के प्रति सजग बने।मालूम हो कि नीम अर्जुन गुलमोहर आम पौधरोपण किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक हेमंत चोधरी ,एस एन झा, निगार सैयद हसन, रेहाना फातमा रघुवंश प्रसाद, मो0 जमील अहमद, मो0 इरशाद, मो0 इरफान मो0 अली एवं गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे ।

