कैमूर :डीएम नवदीप शुक्ला सहित जिले के वरिय अफसरों ने 30 पंचायतों में धरातल पर योजनाओं का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला सहित जिले के वरीय अफसरों ने 30 पंचायतों में सरकार से संचालित योजनाओं का धरातल पर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भभुआ प्रखंड के बैटरी पंचायत के दतिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र मनरेगा के अंतर्गत पोखरा खुदाई, नल जल योजना की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके अलावा एडीएम डॉक्टर संजय कुमार ने भगवानपुर प्रखंड के पढोंती उप विकास आयुक्त ने भभुआ प्रखंड के अखलासपुर डीआरडीए निदेशक अजय तिवारी ने दुर्गावती प्रखंड के चेहरिया अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ ने भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिले के वरीय अफसरों के अलावे अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अफसरों को भी सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जांच विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में की है।









कैमूर :डीएम नवदीप शुक्ला सहित जिले के वरिय अफसरों ने 30 पंचायतों में धरातल पर योजनाओं का लिया जायजा