किशनगंज :जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित,कार्यकर्ताओ को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का दिया गया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं जदयू कार्यकर्ता : मुजाहिद आलम

किशनगंज / संवादाता

जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आज नव निर्मित बहुउद्देशीय वक्फ भवन चुड़ीपट्टी किशनगंज में सम्पन्न हुआ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सह पूर्व विधान परिषद सभापति डा सलीम परवेज़,डा एस एस हुसैन,अशरफ अली अंसारी, मौलाना निसारूल हक, इम्तियाज आलम मौजूद रहे। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष का बुके देकर एंव शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही दूसरे मेहमानों का भी बुके,शाल एवं माला पहनाकर स्वागत किया।बैठक की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ किशनगंज जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम एवं मंच संचालन पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी ने किया।






बैठक को जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, महिला जिला अध्यक्षा जानकी सिंहा, जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इंजिनियर मसूद आलम, कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, जदयू जिला सचिव तनवीर अली, जदयू जिला उपाध्यक्ष नजामोद्दीन, मुख्य अतिथि अशरफ अली अंसारी, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डा सलीम परवेज़ ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम ने किया। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने दूसरे पार्टियों को छोड़कर जदयू की सदस्यता ली।सभों का डा सलीम परवेज़ एवं पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर जदयू पार्टी में स्वागत किया। जदयू की सदस्यता लेने वालों में मो नाहिद अख्तर उर्फ शब्बू,हाजी इमरान, पूर्व उप मुखिया नसीम अहमद,मुजाहिर आलम,जिगर आलम, नाहिद आलम, नौमान आलम,असगर आलम,शाहर बाबू,पलसू राम,अहमद,अफसर आलम, अबरार आलम, नाहिद परवेज़,मो अशरफ रजा,मनसूर आलम शामिल रहे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों विशेषकर अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की। माननीय मुख्यमंत्री बिहार के 12.5 करोड़ लोगों को अपना परिवार मान कर उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।यही वजह है बिहार पहले एक बीमारू राज्य था और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रयास आज बिहार देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज्य स्थापित किया।

आज बिहार के हर घर में बिजली है,हर गांव को जाने के लिए पक्की सड़क है, गरीबों के लिए अस्पताल और डाक्टर है। जहां पहले ज़िले में 17 हाई स्कूल से बढ़कर 130 हाई स्कूल हो गया है। जिले के खाड़ी बस्ती महेशबथना में 80 करोड़ की लागत से किशनगंज कालेज आफ इंजीनियरिंग,मोतीहारा ताल्लुका में जीएनएम स्कूल,चुरली में पोलिटेकनिक कालेज,भेरियाडांगी में महिला आइटीआई,डेरामारी मोजाबारी में 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण, किशनगंज शहर में 10करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय वक्फ भवन का निर्माण,अरराबाड़ी में 1000करोड़ की लागत से डा कलाम कृषि कालेज का निर्माण नीतीश कुमार का किशनगंज जिला वासियों को तोहफ़ा है।

एएमयू किशनगंज सेंटर के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुफ्त में 224.02 एकड़ भूमि तथा अल्पसंख्यक बालक, बालिका छात्रावास क्लासेज प्रारम्भ करने के लिए प्रदान किया है। माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से अभी एएमयू किशनगंज सेंटर में 200 बेड के दो हास्टल का निर्माण 10.5 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने तलाक़ शुदा औरतों को 25000रूपिए की आर्थिक सहायता, तालीमी मरकज का संचालन, उर्दू टीचरों की बहाली, उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली,814 नए मदरसों की मंजूरी, फोकानिया फर्स्ट डीविजन से पास छात्रों को दस हजार एंव मौलवी फर्स्ट डीविजन पास लड़कियों को 15000 प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का काम किया।

पढ़ें लिखे युवा बेरोजगारों के लिए कारोबार के लिए बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम से कर्ज देने का इंतजाम किया गया है। संवेदनशील कब्रिस्तान की घेराबंदी करने काम किया है। किशनगंज जिले के लिए इतना सारा काम करने के बावजूद किशनगंज जिले में पार्टी का कोई सांसद व विधायक नहीं है उसके बावजूद भी नीतीश कुमार किशनगंज ज़िले के लिए चिंतित हैं। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने एआईएमआईएम विधायक कोचाधामन इजहार असफी के उस बयान के लिए बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए कड़ी आलोचना की। जहां मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार में यूपी की तर्ज पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग पहले ठुकरा चुके हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि हम कानून बनाकर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं कर सकते हैं बल्कि हम युवाओं ख़ासकर लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर जनसंख्या पर नियंत्रण कर सकते हैं। मुख्य अतिथि डा सलीम परवेज़ ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री के कार्यों को जनता तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने किशनगंज कालेज आफ इंजीनियरिंग बनाया और विरोधी पार्टी इसे डिटेंशन सेंटर बताकर लोगों को गुमराह कर वोट लेने का काम किया।

मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व में आज बिहार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव एवं 2025 विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं अभी से तैयार रहने को कहा और संगठन को और धारदार और मजबूत बनाये जाने को कहा। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम,विजय झा, प्रहलाद सरकार, प्रो साजिद अकरम, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही,नसीम खान, बलराम दास, नूर मोहम्मद, नूर इस्लाम नूरी,डा नजीरूल इस्लाम, अब्दुल बारिक उर्फ चांद,रियाज अहमद, मुखिया तनवीर आलम, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष अजमल सानी, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष अजीत चौबे, मुन्ना,बहाउददीन नवबहार,आंदलीब अनवर,जमील अखतर,शाद आलम, हाफिज आफाक,आलम, मुनाजिर आलम,नजीब मोहम्मद, फात्मा बेगम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।









किशनगंज :जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित,कार्यकर्ताओ को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का दिया गया निर्देश