तौहीद नर्सिंग होम शराब मामला ! आईएमए सचिव डॉ प्रणय कुणाल ने कहा, चिकित्सकों को ऐसे नर्सिंग होम का बहिष्कार करना चाहिए 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बिहार बंगाल सीमा से सटे टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा कैलाश चौक पर स्थित तौहीद नर्सिंग होम में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में मिली शराब के बाद आईएमए ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है। आईएमए सचिव डॉ प्रणय कुणाल ने कहा की नर्सिंग होम या क्लिनिक में शराब मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है और वो इसकी आलोचना करते है । श्री कुणाल ने कहा की उक्त नर्सिंग होम में कौन चिकित्सक जाते थे इसकी उन्हे जानकारी नहीं है ।लेकिन यदि आईएमए के डॉक्टर नर्सिंग होम से जुड़े है तो उन्हें नहीं जाना चाहिए और इसका खंडन करना चाहिए । 






उन्होंने कहा की अगर कोई भी नर्सिंग होम इस तरह का कार्य करती है तो उसका बहिष्कार करना चाहिए और आईएमए से जुड़े कोई भी चिकित्सक ऐसे नर्सिंग होम में प्रैक्टिस के लिए नहीं जायेंगे । श्री कुणाल ने कहा आईएमए की नजर पूरे मामले पर है और जो भी जरूरी कदम होगा उठाया जायेगा ।गौरतलब हो की मंगलवार देर रात को टाउन थाना अध्यक्ष श्री अमर प्रसाद सिंह के द्वारा तौहीद नर्सिंग होम में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था साथ ही नर्सिंग होम संचालक मो तौहीद को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है और बड़ा खुलासा इस मामले में होने की बात कही जा रही है ।




तौहीद नर्सिंग होम शराब मामला ! आईएमए सचिव डॉ प्रणय कुणाल ने कहा, चिकित्सकों को ऐसे नर्सिंग होम का बहिष्कार करना चाहिए 

error: Content is protected !!