चाकुलिया पुलिस ने 5 हजार बोतल फैंसी ड्रिल कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट /सागर चन्द्रा

बंगाल की चाकुलिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान तस्करी कर ले जाये जा रहे पांच हजार बोतल फैंसीड्रिल कफ सीरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शनिवार को शहर से सटे कानूनी के समीप एन एच 27 पर की गई कार्रवाई के दौरान तस्करी में प्रयुक्त टाटा पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। बंशीबाजार, गाजीपुर उत्तरप्रदेश निवासी आरोपी मो. सिकंदर से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चाकुलिया थानाध्यक्ष सोनम लामा ने बताया शनिवार सुबह गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान तेज कर दिया था।






इसी दौरान किशनगंज की दिशा से एक तेजरफ्तार पिकअप वैन आता दिखा। पुलिस ने जब वाहन को रूकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी। लेकिन सतर्क जवानों ने दूर तक पीछा कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान पिकअप में बने तहखाने से फैंसीड्रिल की पांच हजार बोतल बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द पूरे सिंडिकेट का सफाया कर दिया जाऐगा।






चाकुलिया पुलिस ने 5 हजार बोतल फैंसी ड्रिल कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार