किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर सहित जिले के सातों प्रखंडो में आज अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। पूरे दो साल बाद मस्जिदों में यह पहला मौका था जबकि रोजेदारों की भीड़ दिखाई दी। इससे पहले 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लाकडाउन के बाद से पिछले दो साल से नमाज नहीं अदा की गई थी। आज जिले की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई। शुक्रवार को रमजान माह के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज किशनगंज के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में स्थित मस्जिदों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
अलविदा जुमे के मददेनजर अधिकारी पहले से ही सड़कों पर उतरे हुए थे। अधिकारियों ने नगर में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने देश में अमनो-अमान की दुआ मांगी। शहर के सौदागर पट्टी जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई एवम देश में अमनों-अमान व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई ।सड़क पर नमाज पढ़ने वाले रोजेदारों के लिए मस्जिद कमेटी के द्वारा पंडाल लगवाया गया था ताकि कड़ी धूप में कोई परेशानी ना हो ।वही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार,बीडीओ,टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद दिखे ।