छातापुर/सुपौल/सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय में भाकपा द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी समेत अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। छातापुर मुख्यालय बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप से निकली प्रदर्शन रैली में दर्जनों की संख्या में भाकपा कार्यकर्ता व मजदूर किसान शामिल हुए। जिनके द्वारा पूंजीपतियों की सरकार नही चलेगी, महंगाई पर रोक लगाओ आदि नारें लगाए जा रहे थे। भाकपा अंचल सचिव कामरेड रघुनंदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर सरकार को खड़ी खोटी सुनाई।

वही भाकपा अंचल सचिव कामरेड श्री पासवान ने कहा कि भाकपा राज्य परिषद के आह्वान पर यह प्रदर्शन कार्यक्रम बढ़ती महंगाई बेरोजगारी समेत प्रखण्ड क्षेत्र से जुड़ी 19 ज्वलंत समस्याओं को लेकर है। जिससे सम्बंधित ज्ञापन बीडीओ छातापुर को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यालय बाजार से निकली यह प्रदर्शन रैली प्रखण्ड कार्यालय तक जाएगी। मौके पर कामरेड बुचाय यादव, विद्यानंद पासवान, जगदेव यादव, सुरेंद्र सरदार, शंकर कुमार, बेचन सिंह आदि थे।