किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल में शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे तीन युवक को हिरासत में लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर शहर के डेमार्केट निवासी नीतेश कुमार, माछमारा निवासी उमेश कुमार राम और रूईधासा निवासी राकेश कुमार सिन्हा के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई।
गुरुवार को सभी आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जबकि शहर के धरमगंज में शराब पीकर हंगामा कर रहे महेश दास को भी उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
Post Views: 125