जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार कामियाबी हासिल करने वाले रबीउल हसन को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टापर्स को टापर द्वारा सम्मान

किशनगंज /प्रतिनिधि


इंसान स्कूल किशनगंज के छात्र रबीउल हसन ने 2022 के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 477 नम्बर लाकर बिहार में 11 वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही इस बार के इंसान स्कूल के टापर होने का गौरव प्राप्त किया है।

उनकी इस शानदार कामयाबी पर 1985 बैच के इंसान स्कूल टापर सह पूर्णियां जिला सह कोशी कमिश्नरी टापर सह बिहार में 10 वां रैंक हासिल करने वाले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने उन्हें बुके देकर एंव शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

रबीउल हसन अमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धुसमल गांव के रहने वाले हैं।इस दौरान इंसान स्कूल के डायरेक्टर शफा सैयद हफीज, रेजा सैयद हफीज एवं शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।






जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार कामियाबी हासिल करने वाले रबीउल हसन को किया सम्मानित