सदर अस्पताल परिसर में स्थित आरटीपीसीआर लैब में भीषण चोरी, कीमती सामान ले उड़े चोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

प्रशासनिक उदासीनता के कारण असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों ने सदर अस्पताल परिसर में डेरा जमा लिया है। नतीजतन आये दिन चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है। असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों ने सुरक्षा में चूक का फायदा उठाते हुए सदर अस्पताल के प्रथम तल पर निर्माणाधीन आरटीपीसीआर लैब में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।






चोर सीढ़ी की सहायता से लैब में प्रवेश करने में सफल रहे और कीमती सामान चोरी कर आराम से फरार हो गया। लेकिन सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। आरटीपीसीआर लैब का निर्माण कर रही शोभा मेडिकल इक्युपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी जयदेव बनर्जी की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने बताया अज्ञात चोरों के द्वारा लैब इक्यूपमेंट का सारे सामान के साथ साथ एयर कंडीशनर के कीमती पार्टस चोरी कर लिया गया है। जिससे लैब निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई है।






[the_ad id="71031"]

सदर अस्पताल परिसर में स्थित आरटीपीसीआर लैब में भीषण चोरी, कीमती सामान ले उड़े चोर

error: Content is protected !!